कल रात मुझे बहुत तेज भूख लगी थी,
तो फ्रीज से खरबूजा निकाला, काटा और खा गया।
हालांकि वो मीठा नहीं लग रहा था!
अब आज मां बोल रही है कि कद्दू नहीं मिल रहा,
रात को फ्रीज में रखा था...!!!
-----------------------------------------------------------------
लड़की - इस सूट की क्या कीमत है?
दुकानदार - तीन हजार रुपये!
लड़की - Ohhh Shit !!
और वो दूसरे वाले की?
दुकानदार - दो Ohhh Shit...!!
------------------------------------------------------------------
शराबी - अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो
मैं देश की तकदीर बदल देता!
.
.
.
शराबी की पत्नी - अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल लो,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहे हो...!!!
-------------------------------------------------------------
