Monday, December 21, 2020

funny job

 हिंदी में पति पत्नी पर चुटकुले

एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की

लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया!


शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-

धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में

घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,

मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!


आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला:-


“सॉरी मैम पैसे नहीं हैं…!!”


आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,

मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,


सारे दिन रोई…परेशान हुई

घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर

खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब…??

पैसे नहीं है…!!


पति गुस्सा करता हुआ बोला:-

और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं?

उनका कुछ नहीं कर पाईं?

मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम

एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता!


पत्नी बहुत ही धीरज से बोली:-

“बेलन तो आज एक और टूटेगा!


पैसा बैंक में नहीं.. तुम्हारे खाते में नहीं था..!!

download appstore



No comments:

Post a Comment