1. बाप ने देखा कि बेटा जींस का बटन टांक रहा था….
.
बाप - बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आई
फिर भी तुम अपनी जींस पर खुद ही बटन टांक रहे हो...?
.
बेटा - पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं…
यह जींस उसी की है…!!
2. मैडम (बच्चों से) - जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा,
उसे मैं घर जाने दूंगी!
.
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया...
.
मैडम ने पूछा - ये बैग किसने फेंका?
.
पप्पू - मैंने... और अब मैं घर जा रहा हूं...!!!
.
मैडम बेहोश...
3. पति ने पत्नी को मैसेज भेजा -
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया!
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं!
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है!
लव यू डार्लिंग...!
.
.
पत्नी ने रिप्लाई किया -
मार लिया चौथा पैग.... आ जाओ घर कुछ नही कहूंगी!

No comments:
Post a Comment