Sunday, December 13, 2020

funny jokes

1) उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा में ही रूक गए...

.

.

जब पत्नी बोली - सुनो,

ये जो तुम कार में एसी चलाते हो,

इसका बिल घर पर आता है या दुकान पर?


2) गप्पू - पप्पू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,

सारा घर हिल रहा है...!

.

.

.

पप्पू - ओए, चुपचाप जाकर सो जा,

घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा,

हम तो किरायेदार हैं...!!!



3) ससुर - मेरी बेटी का ख्याल रखना,

इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए।

.

.

.

दामाद - ठीक है प्याज मैं काट दूंगा,

पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे...!!!


4) संता - तुम ऑपरेशन कराए बिना ही अस्पताल से क्यों भाग गए...?

.

बंता - नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा...

ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!

.

संता - तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स!

.

बंता - वो ये बात मुझसे नहीं, डॉक्टर से कह रही थी...


4) बॉस ने जोक सुनाया... पूरी टीम हंसने लगी, सिवाए पप्पू के

.

बॉस ने पूछा - तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या...?

.

पप्पू बोला - सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है..





No comments:

Post a Comment